पोटका, । एक पिता बड़े ही अरमानों के साथ अपनी जिंदगी भर की कमाई को पाई- पाई जोड़ कर अपनी पुत्री की शादी में खर्च कर मन में यह संतोष रखता है कि पुत्री विवाह के बाद सम्मानपूर्वक ससुराल में जीवन व्यतीत करेगी। उसका जीवन सुखमय होगा। मगर पल्लवी मंडल के साथ जो हुआ यह सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। पल्लवी मंडल ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए बताया कि उसकी शादी 18 जून 2018 को सामाजिक रीति- रिवाज के साथ परसुडीह के जयमाल्य मंडल के साथ हुयी।
नहीं बदला व्यवहार
सुहागरात के दूसरे दिन पति नौकरी के लिए इंटरव्यू है, कह कर घर से निकल गया जिसके बाद कई दिनों के बाद जब वापस लौटा तो उनका व्यवहार बिल्कुल वैसा ही था। पल्लवी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर करे तो क्या करे। इसी दौरान पल्लवी अपने सास कृष्णा मंडल, ससुर भावेश मंडल, जेठ देवमाल्या मंडल, जेठानी झुंपा मंडल के सारे जुल्म सहती रही। यह सोचती रही कि पिता ने बड़े अरमानों के साथ डोली को विदा किया है। मुझे यहीं रहकर किसी भी तरह से रिश्ते को बचाना है। मगर ऐसा नहीं हुआ। लगातार जुल्म बढ़ता गया। पति अपनी शर्त पर कायम रहा कि जब तक तुम आईएस बनकर नहीं दिखाओगी मैं तुम्हारे साथ किसी भी तरह का रिश्ता नहीं रखूंगा। पति एमबीए में गोल्ड मेडलिस्ट है और अभी वर्तमान में सिटी यूनियन बैंक लखनऊ में असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत है।