- भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन गुलजार दिख रहे हैं. BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी ने आज ऊंचाई का नया रिकॉर्ड कायम किया. बीएसई सेंसेक्स आज 205 अंकों की तेजी के साथ 56,329.2 पर खुला और सुबह 10.40 बजे के आसपास 610 अंकों की उछाल के साथ 56,734.29 पर पहुंच गया. यह सेंसेक्स का अब तक की ऊंचाई का रिकॉर्ड स्तर है. आज रुपये में भी अच्छी मजबूती देखी जा रही है.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 70 अंक की तेजी के साथ 16,775.85 पर खुला और सुबह 10.45 बजे के आसपास 176 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई स्तर 16,881.35 तक पहुंच गया.
निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने लगातार तीसरे दिन लगाई तेजी की छलांग देखने को मिल रही है. SOBHA, PHOENIX और OBEROI REALTY में 2 से 5 परसेंट तक की मजबूती देखने को मिल रही है.
मेटल शेयरों में भी दूसरे दिन अच्छी रौनक है. निफ्टी मेटल इंडेक्स 2 परसेंट उछलकर करीब 3 हफ्ते की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है. NALCO, JSPL, TATA STEEL, HINDALCO जैसे शेयर 3 परसेंट तक उछले.





