Latest News खेल

Ind vs Aus Women: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बदलाव


  • नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल (India womens tour of Australia Schedule) में फिर से बदलाव हो गया है. न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) और विक्टोरिया (Victoria) में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया था. इसी वजह से अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने होने वाली सीरीज के तीनों वनडे, 3 टी20 और इकलौता पिंक-बॉल टेस्ट क्वींसलैंड (Queensland) में खेला जाएगा. पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेलना था, लेकिन अब यह दो दिन की देरी के साथ यानी 21 सितंबर से सीरीज शुरू होगी. वहीं, वेन्यू में भी बदलाव हो गया है.

भारतीय महिला टीम के दौरे का आगाज वनडे सीरीज के साथ होना था और पहला मुकाबला सिडनी, फिर मेलबर्न और पर्थ में मैच होने थे. लेकिन अब तीनों वनडे क्वींसलैंड के मकाय में खेले जाएंगे. यह सभी मैच ग्रेट बैरियर रीफ एरिना (Great Barrier Reef Arena) स्टेडियम में खेले जाएंगे. दोनों टीमों के बीच इकलौता पिंक-बॉल टेस्ट 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खेला जाना था. इस मैच की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन अब यह मुकाबला पर्थ के बजाय गोल्ड कोस्ट के मेट्रीकॉन स्टेडियम (Metricon Stadium) में खेला जाएगा.

इसके बाद 3 टी-20 मैच भी इसी मैदान पर ही खेले जाएंगे. टी20 सीरीज का पहला मैच 7, दूसरा 9 और तीसरा 10 अक्टूबर को खेला जाएगा.