नई दिल्ली। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से सामने आए यौन उत्पीड़न के मामले में एक्टर सिद्दीकी का नाम जब सामने आया, तो फैंस को बड़ा झटका लगा। सिद्दीकी मॉलीवुड के बड़े स्टार हैं। उन पर एक एक्ट्रेस के यौन शोषण का आरोप है। इस मामले के सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हाहाकार मच गया। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। वही, अब इस मामले में अपडेट है कि सिद्दीकी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
सिद्दीकी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
मंगलवार को उच्च न्यायालय ने एक्टर सिद्दीकी द्वारा दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। उनके खिलाफ एक एक्ट्रेस के यौन उत्पीड़न का आरोप है, जिससे संबंधित मामले में जमानत मांगी गई थी। मगर उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया। वहीं, अब उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है क्योंकि अभिनेता लापता हैं।