Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

अमेरिकी शेयरों की गिरावट से सहमा बाजार; लाल निशान पर सेंसेक्स और निफ्टी,


नई दिल्ली, । अमेरिकी मुद्रास्फीति डाटा (US Inflation Data) जारी होने के बाद वाल स्ट्रीट (Wall Street) और अन्य शेयर बाजारों में आई तेज गिरावट का असर आज भारतीय शेयरों पर भी देखा गया। बुधवार को बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में तेज गिरावट आई। पहले कारोबारी सत्र में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 533 अंक गिरकर 60037 पर आ गया।

पहले कारोबारी सत्र में निफ्टी में भी तेज गिरावट आई और यह 155 अंक नीचे गिरकर 17914 पर आ गया। निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप में भी 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई।

कल कैसा था बाजार का हाल

मंगलवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 455.95 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर पांच महीने के उच्च स्तर 60,571.08 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 133.70 अंक या 0.75 प्रतिशत चढ़कर 18,070.05 पर बंद हुआ। इससे पहले निफ्टी इस साल 4 अप्रैल को 18,000 के ऊपर बंद हुआ था।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि मंगलवार को एसएंडपी 500 और नैस्डैक में 4.32 प्रतिशत और 5.12 प्रतिशत की गिरावट से पता चलता है कि बाजार में अभी अस्थिरता बरकरार है।

पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 1,540 अंक या 2.59 प्रतिशत से अधिक चढ़ा, जबकि निफ्टी 445 अंक या 2.9 प्रतिशत बढ़ा था। बीएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को घरेलू इक्विटी में 1,956.98 करोड़ रुपये का निवेश किया। ब्रेंट क्रूड वायदा मामूली रूप से 93.32 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था।

बाजार में बिकवाली का जोर

बुधवार को बाजार खुलते ही शेयरों में जबरदस्त बिकवाली होने लगी। एक समय तो सेंसेक्स कल के अपने बंद से 1500 अंक नीचे कारोबार कर रहा था लेकिन बाद में बाजार कुछ संभल गया। आईटी शेयरों में आज जबरदस्त दबाव है। अमेरिकी मुद्रास्फीति लगातार उच्च बनी हुई है। वॉल स्ट्रीट मंगलवार को लुढ़क गया और एशियाई सूचकांक बुधवार को लाल रंग में शुरू हुए। अगस्त में अमेरिकी मुद्रास्फीति उम्मीद से अधिक होने के चलते कमजोर वैश्विक संकेतों ने बुधवार को घरेलू इक्विटी बाजारों के लिए ब्रेकर का कम किया।

बुधवार को निफ्टी आईटी, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी मेटल इंडेक्स के साथ सभी सेक्टर लाल रंग में हैं। इनमें तेज बिकवाली हो रही है। बेंचमार्क इंडेक्स की गिरावट में टेक महिंद्रा, टीएसीस में गिरावट कुछ कम है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

एनटीपीसी, बजाज-ऑटो, एसबीआई, कोल इंडिया और एमएंडएम के शेयरों में आज तेजी देखी जा रही है। इंफोसिस लिमटेड, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएलटेक और विप्रो के शेयरों को आज नुकसान हो रहा है।

डॉलर के मुकाबले फिर लुढ़का रुपया

रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 41 पैसे गिरकर 79.58 पर आ गया।