Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

जेवर एयरपोर्ट के पास मात्र 11 लाख में प्लाट लेने मौका, ये है आवेदन का पूरा प्रोसेस


ग्रेटर नोएडा, । Yamuna Authority Plots Scheme 2022: अगर आप जेवर में बन रहे देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के पास प्लाट खरीदना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है।

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) ने आवासीय भूखंड योजना (Yeida Plot Scheme 2022) निकाली है। इस योजना में विभिन्न श्रेणी के कुल 477 प्लाट शामिल हैं।

7 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

यमुना प्राधिकरण ने स्कीम के लिए आवेदन की लास्ट डेट 7 अक्टूबर तय की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। योजना में 60 वर्गमीटर से लेकर दो हजार वर्गमीटर तक के प्लाट शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक इसमें 60 वर्गमीटर के प्लाट की कीमत लगभग 1,11,060 रुपये है। वहीं 120 वर्गमीटर प्लाट की कीमत लगभग 2,22,120 रुपये है।

jagran

किस सेक्टर में हैं प्लाट

यह प्लाट यमुना क्षेत्र के सेक्टर 16, 17, 18, 20 और 22 डी में हैं। योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन सात सितंबर से स्वीकार किए जा रहे हैं।

कीमत भुगतान के लिए तीन विकल्प

  • यमुना प्राधिकरण की ओर से प्लाट की कीमत के भूगतान के लिए तीन विकल्प दिए गए हैं। 15 नवंबर को ड्रा के जरिये प्लाटों का आवंटन किया जाएगा।
  • पहले विकल्प में कीमत का एकमुश्त भुगतान करने वालों को प्लाट योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इसके बाद दूसरे विकल्प में 50 प्रतिशत राशि एकमुश्त और शेष राशि का किस्तों में भुगतान करना होगा।
  • तीसरे विकल्प में 30 प्रतिशत राशि का एकमुश्त भुगतान और 70 प्रतिशत राशि का किस्तों में भुगतान करने का विकल्प दिया गया है।
  • वहीं अगर प्लाट की संख्या के सापेक्ष एकमुश्त भुगतान करने वाले आवेदकों की संख्या ज्यादा हुई तो उनके बीच ड्रा होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • YEIDA की प्लाट स्कीम में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://www.yamunaexpresswayauthority.com पर जाना होगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक कीजिये।
  • यहां पर मांगी गई सभी संबंधित जानकारी भरें।
  • इसके बाद फिर लॉगिन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पर क्लिक करने के बाद अप्लीकेशन फार्म दिखेगा।
  • अब इस फार्म पर मांगी गई सारी जानकारी भरने के बाद सेव कर दें और नेक्स्ट टैब पर क्लिक करें।
  • यह प्रोसेज फॉलो करने के बाद आपका आवेदन सुरक्षित हो जाएगा।

आवंटन के 60 दिनों के भीतर करना होगा भुगतान

इस स्कीम में अगर आवेदक को प्लाट आवंटित हो जाता है तो उसे 60 दिनों के भीतर प्लॉट की कीमत का भुगतान करना होगा। यह रकम यमुना अथॉरिटी की वेबसाइट पर जमा करनी होगी। आदवेन करने के साथ आपको प्लाट की कीमत का 10 प्रतिशत पंजीकरण शुल्क के रूप में देना होगा। एकमुश्त भुगतान करने वालों को प्लाट आवंटन में प्राथमिकता मिलेगी।