नई दिल्ली, । भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक और खुशखबरी। सिक्यूरिटीज एण्ड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) द्वारा यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम के अंतर्गत 38 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 जनवरी को शुरू किये जाने के बाद अब ग्रेड ए में असिस्टेंट मैनेजर के 120 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन आज, 5 जनवरी 2022 को जारी किए जाने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। बोर्ड द्वारा आज, 5 जनवरी 2022 को जारी विज्ञापन के अनुसार, जनरल, लीगल, इंफॉर्मनेशन टेक्नोलॉजी, रिसर्च और राजभाषा विभागों में कुल 120 रिक्तियों की घोषणा की गयी है।
सेबी में विभिन्न विभागों में विज्ञापित असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, sebi.gov.in पर कैरियर सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सीधे ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। अप्लीकेशन पेज पर उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। सेबी ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 जनवरी 2022 निर्धारित की गयी है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क भी जमा करना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड में उम्मीदवार कर सकेंगे।