Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

सेब और लीची पर गर्मी की मार, आम हुआ खास,


 नई दिल्ली। उत्तर भारत में इस बार मौसम में गर्मी थोड़ा पहले आ गई है। इसका प्रभाव कई फलों के उत्पादन पर पड़ने की बात कही जा रही है। इसमें हिमाचल में जहां सेब का उत्पादन कम होने के आसार हैं। वहीं, उत्तराखंड में भी सेब और लीची का उत्पादन कम होने की बात कही जा रही है। जबकि उत्तर प्रदेश से खबर है कि इस बार आम की बंपर फसल हो सकती है। इसके अलावा बिहार में भी बढ़ती गर्मी ने लीची किसानों की चिंता बढ़ाई है। हालांकि अभी उन्हें बेहतर उत्पादन की उम्मीद है।

हिमाचल प्रदेश में गर्मी और सूखे के कारण इस बार सेब का उत्पादन कम होने के आसार हैं। सेटिंग (फूल से फल बनने की प्रक्रिया) के बाद ड्रापिंग (फल झड़ने) की समस्या बढ़ने के बाद बागवानों ने प्रारंभिक अनुमान लगाया है कि सेब का उत्पादन कम होगा। डेढ़ महीने के सूखे के बाद बगीचों में ओलावृष्टि का खतरा बढ़ गया है। जिन बागवानों ने सर्दियों में नए पौधे लगाए हैं, उनके लिए अच्छी खबर नहीं है। ऐसे पौधे सूखने की नौबत आ गई है।