Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

 सोना खरीदारों की फिर लगी लॉटरी


  • नई दिल्ली: सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये अच्छा समय साबित हो सकता है। सराफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोना की चमक लगातार फीकी पड़ी है। एक आंकलन के मुताबिक पिछले डेढ़ महीने में सोने की में 1750 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई है। चांदी का भी यही हाल है। ऐसे आम लोगों के लिए सोना या फिर सोने के आभूषण खरीदने के लिए यह अच्‍छा मौका हो सकता है। फिलहाल सोना 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68000 रुपये प्रति किलो के आसपास ट्रेड कर रहा है।

दरअसल सोने की कीमत में एक मई से लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। सोने के दाम में गिरावट भी आई है। तकरीबन डेढ़ महीना पहले सोने के दाम आसमान छू रहे थे। शादी-व्याह की वजह से लोग उस वक्‍त जमकर इसकी खरीदारी कर रहे थे। अप्रैल महीने में सोना 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया था। लेकिन लग्न समाप्त होने के बाद से ही सोना के दाम में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जानकारों के मुताबिक बरसात के चार महीने में सोना और चांदी के दाम में गिरावट होती ही है। लेकिन इसके खत्म होने के साथ-साथ त्योहार और लग्न के आते ही फिर सोने के दाम बढ़ने लगेंगे।