Latest News बिजनेस

सोना-चांदी सस्ता हुआ,


  • सोना-चांदी में पिछले कई दिनों की तेजी पर विराम लगा है. सोने और चांदी दोनों आज सोमवार के दिन गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे है.

मल्टीपल कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का अगस्त वायदा मामूली गिरावट (Gold) 48850 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी (Silver prices) का जुलाई वायदा 70900 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रही है.

  • Gold Silver prices 7 June 2021

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड कमोजरी के साथ कारोबार कर रहा है. अमेरिका में 3.45 डॉलर की गिरावट के साथ 1,886.18 डॉलर प्रति औंस का भाव है. वहीं चांदी का कारोबार 0.14 डॉलर की गिरावट के साथ 27.62 डॉलर के स्तर पर है.

इस आर्टीकल में हम आपकों बिजनेस वेबसाइट गुड रिटर्न्स. इन के मुताबिक देश के अलग-अलग शहरों में 22ct (22 कैरेट) और 24ct (24 कैरेट) गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम और चांदी के दाम प्रति किलो के हिसाब से बता रहे है.