Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

सोना फिर 47000 के पार चांदी में भी तेजी,


  • सोने-चांदी दोनों में आज तेजी देखने को मिल रही है. मल्टीपल कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का अगस्त वायदा (Gold) 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी (Silver prices) का जुलाई वायदा 69350 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1778.6 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के साथ वृद्धि जारी रही कुल वृद्धि 0.11% है. यह मूल्य स्तर पिछले 30 दिनों ($1739.7) में देखी गई औसत सोने की कीमत से 2.19% अधिक है. अन्य कीमती धातु चांदी की कीमतों में भी आज तेजी रही. चांदी 0.16% बढ़कर 26.1 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस हो गई. इसके अलावा प्लेटिनम की कीमतों में भी तेजी आई है. कीमती धातु प्लैटिनम 0.55% बढ़कर 1094.5 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस हो गया.

Gold Silver prices 02 July 2021

देश के अलग-अलग शहरों में 22ct (22 कैरेट) और 24ct (24 कैरेट) गोल्ड का भाव अलग रहता है. हम आपको बिजनेस वेबसाइट गुड रिटर्न्स. इन के अनुसार हाजिर का भाव बता रहे है.