नई दिल्ली, पीटीआइ। मंगलवार को सोने और चांदी दोनों की कीमत बढ़ गई। राष्ट्रीय राजधानी में आज सोना 104 रुपये की तेजी के साथ 46,606 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 46,502 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी पिछले कारोबार के 59,292 रुपये प्रति किलोग्राम से 408 रुपये बढ़कर 59,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,809 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 22।63 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तपन पटेल ने कहा, कॉमेक्स में मंगलवार को सोने की कीमतों में हाजिर सोने की कीमतों के साथ आधा फीसद की तेजी के साथ 1,809 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। कमजोर डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में 1,800 डॉलर की गिरावट आई।