News TOP STORIES नयी दिल्ली

सोनिया ने 2024 की रणनीति पर संभाला मोर्चा,


नई दिल्ली। राजनीति में लगातार झटके खा रही कांग्रेस 2024 चुनाव की तैयारियों पर बढ़ने से पहले अंदर बाहर सबकुछ दुरुस्त करना चाहती है। यही कारण है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक तरफ जहां प्रशांत किशोर को औपचारिक रूप से पार्टी में लाने और उन्हें दी जाने वाली जिम्मेदारियों पर विश्वस्तों के साथ गहन मंथन कर रही हैं वहीं किशोर के मेगा प्लान पर कदम बढ़ाने से पहले लगातार बैठकें कर रही हैं।

तीन चार राउंड की बैठकें

तीन चार राउंड की बैठकें हो चुकी हैं और बताया जा रहा है कि अभी दो तीन राउंड की बैठकें और होंगी। बुधवार को उन्होंने इसी रणनीति के तहत राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ लंबी मंत्रणा की है। माना जा रहा है कि यह राय बनती जा रही है कि प्रशांत किशोर को महासचिव जैसा पद दिया तो जा सकता है कि लेकिन वह 2024 चुनाव केंद्रित हो।

 

वरिष्ठ नेताओं की राय जानने में जुटीं सोनिया गांधी

खासबात यह है कि दोनों ही नेताओं के पास संगठन का लंबा अनुभव है। गहलोत लंबे समय तक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सहित दूसरी जिम्मेदारियों पर रहे हैं। बघेल भी मुख्यमंत्री से पहले प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके ही नेतृत्व में पार्टी ने सत्ता में लंबे समय से काबिज भाजपा को शिकस्त दी थी। हाल के उपचुनावों में भी उन्होंने पार्टी को बड़ी जीत दिलाई थी। यही वजह है कि कांग्रेस अध्यक्ष किसी भी रणनीति को अंतिम रूप देने से पहले अपने वरिष्ठ नेताओं की राय जानने में जुटी हैं।