Latest News उत्तराखण्ड राष्ट्रीय

UKSSSC Paper Leak: हाकम सिंह की करोड़ों की संपत्ति जल्द होगी जब्त, बैंक खातों में अवैध धनराशि फ्रीज


 देहरादून: UKSSSC Paper Leak: नकल माफिया हाकम सिंह रावत की करोड़ों की संपत्ति जब्त करने के लिए एसटीएफ ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित के मोरी स्थित ग्राम सिदरी में निर्मित रिसॉर्ट और भवन की ज्वाइंट जांच एसटीएफ व राजस्व पुलिस ने की।

राज्य सरकार की भूमि पर बना है रिसॉर्ट

जांच में पाया गया कि रिसॉर्ट राज्य सरकार की भूमि पर बना है, साथ ही गोविंद वनजीय विहार पुरोला की जमीन पर अवैध भवन निर्मित पाया गया है। इसके साथ ही दो सेब के बाग भी राज्य सरकार की भूमि को अतिक्रमित कर कब्जा करने के बाद बनाए गए हैं।

16 लाख से अधिक को कर दिया गया फ्रीज

गैंगस्टर एक्ट के तहत हाकम के सात बैंक अकाउंट का पता चला है, जिसमें लाखों के ट्रांजेक्शन विगत वर्ष में हुए हैं। इन अकाउंट में अवैध धनराशि 16 लाख से अधिक को फ्रीज कर दिया गया है।

अनुमानित कीमत करोड़ों में होने की संभावना

इसके अतिरिक्त करीब पांच हजार वर्ग मीटर भूमि कोटगांव, 1250 वर्ग मीटर जमीन ग्राम भीतरी, 3000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन कोट गांव के पास साथ ही 2850 वर्ग मीटर जमीन भीतरी के पास के साथ ही देहरादून में 1000 वर्ग मीटर जमीन पर देहरादून में तीन मंजिला मकान के रिकॉर्ड एसटीएफ ने जांच में शामिल कर लिए हैं।

इनकी अनुमानित कीमत करोड़ों में होने की संभावना है। चल संपत्ति में इनोवा गाड़ी के साथ अन्य के नाम कुछ वाहनों का पता भी चला है। जल्द अवैध रूप से अर्जित संपति पर शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जा रही है।