इस खबर में प्रियांशु को एक पैर से विद्यालय पढ़ने जाने में हो रही परेशानी को सामने लाते हुए ‘मदद को कोई तो आगे आए’ कालम में सोनू सूद का ध्यान भी इस तरफ आकृष्ट कराया था। उसमें लिखा गया था कि प्रियांशु को इस समय सोनू सूद जैसे लोगों की मदद की जरूरत है। यह समाचार प्रकाशित होने के अगले दिन ही सोनू सूद ने यह ट्वीट किया है। यह संदेश जैसे ही चर्चा में आया सभी दैनिक जागरण की सराहना करने लगे। इस बारे में प्रियांशु के माता-पिता से संपर्क कर उन्हें इसकी जानकारी दी गई तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। उन्होंने दैनिक जागरण का आभार व्यक्त किया।