Latest बिजनेस

 सोने और चांदी की कीमत में आई तेजी,


भारत में बुधवार यानी आज 17 फरवरी को सोने और चांदी की कीमतों में मामूली वृद्धि देखी गई. जिसके बाद 22 कैरेट सोने के एक ग्राम की कीमत 23 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 4623 रुपये पहुंच गई. इसी तरह 22 कैरेट-सोने की 10 ग्राम की कीमत 230 रुपये की वृद्धि के साथ 46,230 रुपये है. सोने के दाम बताने वाली वेबसाइट के अनुसार, 10 ग्राम के लिए 24 कैरेट सोने की दर की कीमत 230 रुपये बढ़ने के बाद 47,230 रुपये है. 24 कैरेट सोने की दर 22 कैरेट की तुलना में 1000 रुपये अधिक है.

दिल्ली– 22-कैरेट सोने की कीमत राष्ट्रीय राजधानी में 46,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने खरीदने के लिए 50,620 रुपये देने होंगे.

चेन्नई- 22 कैरेट सोने के लिए आपको 44,640 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट सोने के लिए 48,700 रुपये देने होंगे.

कोलकाता– यहां 22 कैरेट सोने की कीमत 46,720 रुपये है जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 49,420 रुपये है.

मुंबई- मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,230 रुपये है, जबकि 24 कैरेट सोने के लिए आपको 47,230 रुपये देने होंगे.

सो ने की अंतर्राष्ट्रीय कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने की दर 0.08 प्रतिशत घटकर 1,792.00 डॉलर प्रति औंस हो गई है. जबकि, पिछले 30 दिनों में, सोने की परफॉरमेंस में 2.00 प्रतिशत की गिरावट आई है जो कि 36.60 अमेरिकी डॉलर के बराबर है.

चा  दी क  भाव

चांदी की कीमत में 4 रुपये का इजाफा हो जाने के बाद आपको चांदी के आभूषण या चांदी खरीदने के लिए 702 रुपये प्रति 10 ग्राम खर्च करने होंगे.

मेट्रो शहरों में चांदी की दरें

बता दें कि दिल्ली, मुंबई और कोलकाता सहित प्रमुख मेट्रो शहरों में धातु की दर एक समान है, यानी एक किलोग्राम चांदी के लिए 70,200 रुपये देने होंगे. जबकि, चेन्नई और हैदराबाद में एक किलो चांदी का भाव 75,000 रुपये है. गौरतलब है कि दिल्ली, मुंबई और कोलकाता की तुलना में चेन्नई और हैदराबाद में चांदी का भाव ज्यादा है.