Latest News बिजनेस

सोने की कीमतों हुआ बड़ा फेरबदल,


  • पिछले सेशन में तेज गिरावट के बाद भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतें गिर गई. सोना वायदा 0.32 फीसदी ऊपर 47,927 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.2 फीसदी 69,389 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले सत्र में सोने में 0.83 फीसदी की गिरावट आई थी जबकि चांदी में 1.6 फीसदी की गिरावट आई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी बढ़कर 1,787.11 डॉलर प्रति औंस हो गया. कीमती धातु इस सप्ताह अब तक लगभग 0.6 फीसदी ऊपर है.

नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में यह 450070 रुपये तक गिर गया. मुंबई में यह दर 45,250 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार कमजोर वैश्विक कीमती धातु की कीमतों के साथ गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 168 रुपये घटकर 47,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबार में यह 47,618 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि चांदी पिछले कारोबार में 68,879 रुपये प्रति किलो से 238 रुपये बढ़कर 69,117 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

हालांकि पिछले वित्त वर्ष में चांदी का आयात 71 प्रतिशत घटकर लगभग 791 मिलियन डॉलर रहा. 2019-20 के आंकड़ों के मुताबिक, सोने का आयात 2019-20 में 8.23 बिलियन डॉलर (लगभग 2 ट्रिलियन रुपये) रहा.