Latest News बिजनेस

सोने के वायदा भाव में गिरावट, चांदी की कीमत भी घटी,


  1. नई दिल्ली, । सोने एवं चांदी के वायदा भाव में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 11:03 बजे जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 130 रुपये यानी 0.27 फीसद की टूट के साथ 48,414 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। गुरुवार को जून कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 48,544 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह इस साल अगस्त में डिलिवरी वाले सोने का रेट (Gold Rate) 177 रुपये यानी 0.36 फीसद की टूट के साथ 48,883 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 49,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Price)

फ्यूचर मार्केट में सुबह 11:18 बजे जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत (Silver Price) 430 रुपये यानी 0.59 फीसद की गिरावट के साथ 71,874 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 72,304 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत भी 443 रुपये यानी 0.60 फीसद की टूट के साथ 72,921 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 73,364 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।