Latest News बिजनेस

 सोने-चांदी के दाम में एक बार फिर गिरावट,


  • अमेरिकी अर्थव्यवस्था के आंकड़ों के साथ ही गोल्ड के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है, जिसका घरेलू मार्केट पर भी असर पड़ रहा है. पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था

भारत के सभी बड़े शहरों में गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट देखने को मिली है. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को गोल्ड 152 रुपये घट कर 48,107 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा. कोरोना के घटते मामलों और अर्थव्यवस्था में सुधार के चलते निवेशकों में गोल्ड खरीदने के रुझान में कमी देखने को मिल रही हैं. साथ ही वैश्विक स्तर पर भी इसे पहले की तरह सपोर्ट नहीं मिल रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,259 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

वहीं सिल्वर भी 540 रुपये टूटकर 69,925 रुपये रुपये प्रति किलो पर बिका. पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,465 रुपये प्रति किलोग्राम था. अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो यहां गोल्ड का भाव गिरावट के साथ 1,883 डॉलर प्रति औंस और सिल्वर का भाव 27.55 डॉलर प्रति औंस था.

अलग-अलग शहरों में ये रहे गोल्ड-सिल्वर के दाम

Good Returns वेबसाइट के अनुसार देश के प्रमुख शहरों की बात करें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,950 और 24 कैरेट सोने की कीमत 52,300 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,510 और 24 कैरेट सोना 48,510 रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 48,030 रुपये है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,730 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,050 और 24 कैरेट 50,240 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.