Latest News खेल

AO 2022: एश्ले बार्टी ने आस्ट्रेलियन ओपन जीतकर 44 साल का सूखा खत्म किया


मेलबर्न, विश्व की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने फाइनल में अमेरिका की डेनियल कोलिंस को हराकर वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्स वर्ग का खिताब जीता।

बार्टी ने यह मुकाबला महज एक घंटे 27 मिनट में लगातार सेटों में 6-3, 7-6(2) से जीता। बार्टी ने इसके साथ ही किसी महिला आस्ट्रेलिया खिलाड़ी के यह टूर्नामेंट जीतने का 44 साल का सूखा खत्म किया। बार्टी से पहले 1978 में आस्ट्रेलिया की क्रिस ओ नील ने यहां महिला सिंगल्स का खिताब जीता था। बार्टी 1980 में वेंडी टर्नबुल के बाद आस्ट्रेलियन ओपन के सिंगल्स फाइनल में पहुंचने वाली पहली आस्ट्रेलियाई महिला बनी थीं। बार्टी को पहला सेट जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। बार्टी इस सेट में पहले 3-2 से आगे थीं, फिर उन्होंने अगले दो अंक भी अपने नाम कर स्कोर 5-2 किया। आखिरकार बार्टी ने इस सेट को एक सर्विस ब्रेक के साथ 6-3 से जीता।

हालांकि, दूसरे सेट में कोलिंस ने वापसी की और बार्टी के सामने कुछ चुनौती पेश की। बार्टी दूसरे और छठे गेम में सर्विस गंवाने के बाद 1-5 से पिछड़ गईं। कोलिंस के पास इस सेट को जीतने के दो मौके थे लेकिन दोनों बार उनकी सर्विस टूट गई। बार्टी ने फिर लगातार चार अंक बटोरे और स्कोर 5-5 से बराबर किया। इसके बाद अगला गेम कोलिंस ने जीता लेकिन बार्टी ने फिर स्कोर 6-6 किया। सेट आखिर टाईब्रेकर में पहुंचा। यहां बार्टी ने 4-0 की बढ़त जल्द हासिल कर ली। कोलिंस ने भी कुछ कोशिश की लेकिन बार्टी का अनुभव कोलिंस पर भारी पड़ा और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस सेट को 7-6(2) से अपने नाम कर मैच और खिताब जीता। बार्टी के करियर का यह तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। उन्होंने इससे पहले 2019 में फ्रेंच ओपन और 2021 में विंबलडन का खिताब अपने नाम किया है।