Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

सोने-चांदी में आज उतार-चढ़ाव की आशंका,


  • बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. बीते सत्र में विदेशी घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोना-चांदी उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुए थे. डॉलर इंडेक्स में गिरावट अनुमान से कम नई नौकरियां सृजित होने से बीते सत्र में शुरुआती कारोबार में सोने-चांदी में मजबूती दर्ज की गई थी. हालांकि FOMC सदस्य के भाषण के बाद डॉलर इंडेक्स में रिकवरी देखने को मिली जिसकी वजह से देर शाम के सत्र में विदेशी बाजार में सोने-चांदी में गिरावट दर्ज की गई. आज के कारोबार में सोने-चांदी में ट्रेडिंग के लिए क्या रणनीति बनाएं, इसको लेकर देश के दिग्गज जानकारों का नजरिया जानने की कोशिश करते हैं.

सोने-चांदी पर जानकारों का नजरिया

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 48,100 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,700 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 47,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 67,300 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 68,100 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 66,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.