नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज सेंसेक्स 71,437 अंक पर खुला। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 139 अंक गिरकर 71,344 अंक पर ट्रेड कर रहा था। वहीं निफ्टी 35 अंक टूटकर 21,421 पर ट्रेड कर रहा था।
बैंक निफ्टी 239 अंक फिसलकर 47,904 के अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आज शुरुआती कारोबार में मिड और स्मॉल कैप में तेजी देखने को मिल रही है। BSE मिड कैप 20 अंक की तेजी के साथ 36,225 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। BSE स्मॉल कैप 181 अंक चढ़कर 42,265 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
सेंसेक्स के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर
सन फार्मा, टाइटन कंपनी, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, एचयूएल, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकि के शेयर अभी तक के टॉप गेनर रहे हैं।
वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक के शेयर अभी तक के टॉप लूजर रहे हैं।
निफ्टी के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर
बजाज ऑटो, आयसर मोटर्स, डीविस लैब, डॉ रेड्डीज लैब, सन फार्मा, टाइटन कंपनी, बजाज फाइनेंस, सिप्ला के शेयर अभी तक के टॉप गेनर रहे हैं।
वहीं कोल इंडिया, आईटीसी, पावर ग्रिड कॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, एक्सिस बैंक के शेयर अभी तक के टॉप लूजर रहे हैं।