रांची

सोमवार से शुरू होगा लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ


सोमवार से शुरू होगा लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ
दुर्गापूजा और प्रकाश पर्व दीपावली के समाप्त होने के बाद अब लोग लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों में लग गये हैं। सोमवार से नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व शुरू हो जायेगा। मंगलवार को खरना और बुधवार को अस्ताचलगामी भगवार भास्कर को पहला अघ्र्य प्रदान किया जायेगा। सूर्योपासना के इस महापर्व को लोग शुद्धता व निष्ठा के साथ मनाते हैं। चार दिवसीय महापर्व के दौरान पूरी शुद्धता बरकरार रहे, इसे लेकर लोग अपने घर-आंगन सहित आसपास के परिसर की साफ-सफाई में जुट गए हैं। इस बीच जिला मुख्यालय के तमाम छठ घाटों की सफाई का कार्य अब अंतिम चरण पर है। नगर पंचायत द्वारा दशहरा के बाद से ही सभी छठ घाटों का सफाई अभियान शुरू कर दिया गया था। छठ घाटों की सफाई होने के बाद अब लोग वहां अपने लिए जगह सुरक्षित करने में जुटे हैं। ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय के राजा तालाब, चौधरी तालाब, साहू तालाब, नया तालाब, एसडीओ तालाब सहित तजना नदी व अन्य तालाबों के घाट में छठ व्रती भगवान भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान करते हैं। जिला मुख्यालय के इन सभी छठ घाटों की साफ-सफाई व प्रकाश की व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा की जाती है। छठ व्रतियों के घरों में सुबह-शाम बज रहे छठ के गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय होने लगा है।
चार दिवसीय छठ महापर्व में महंगाई का असर सार्फ दिख रहा है। सूप-दौरा, मिट्टी के दीये और बर्तन सभी कुछ पिछले वर्ष की तुलना में काफी बढ़ गये हैं। फलों और सब्जियों की कीमत भी आसमान छू रही है। तोरपा निवासी अनिल भगत बताते हैं कि एक बार व्रत करने में कम से कम दस हजार रुपये का खर्च आता है। इस वर्ष तो पूजा का बजट और बढ़ जायेगा। बाजार में इस समय सूप 125 से 150 रुपये प्रति पीस, दौरा 200 से 250 रु, मिट्टी के दीये दो रुपये प्रति पीस, केला 40 से 50 रुपये दर्जन, संतरा 90 से 100 रु प्रति किलो, अनार 140 से 150 रु, नाशपाती 150 रु, सेव 120 से 150 रु प्रति किलो के भाव से बाजार में बिक रहे हैं। इसी प्रकार देसी घी से लेकर पूजन सामग्री की कीमतों में भी काफी इजाफा हुआ है।