News TOP STORIES झारखंड नयी दिल्ली रांची राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव से पहले JMM को झटका, हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने दिया इस्‍तीफा


रांची। जामा से झामुमो विधायक व पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की भाभी सीता सोरेन (Sita Soren) ने झामुमो के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्‍होंने पार्टी के अध्‍यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) को अपना इस्‍तीफा सौंपा है।उन्‍होंने अपने त्‍यागपत्र में उपेक्षा का आरोप लगाया है।

सबने अलग-थलग कर दिया: सीता सोरेन

अपने इस्‍तीफा में सीता ने लिखा है कि उनके पति दुर्गा सोरेन (Durga Soren) झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा रह चुके हैं, लेकिन उनके निधन के बाद से ही उनके परिवार को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा है। उन्‍होंने पार्टी और परिवार के सदस्‍यों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सबने उन्‍हें अलग-थलग कर दिया है।

मेरे खिलाफ रची जा रही साजिश: सीता

उन्‍होंने अपने ससुर व पार्टी अध्‍यक्ष शिबू सोरेन के लिए लिखा कि बाबा ने सभी को एकजुट रखने का काफी प्रयास किया, लेकिन बावजूद इसके सब विफल रहा। वह लिखती हैं कि उन्‍हें ऐसा लग रहा है कि उनके और उनके परिवार के खिलाफ कोई गहरी साजिश रची जा रही है इसलिए उन्‍होंने पार्टी और इस परिवार का साथ छोड़ने का फैसला लिया है।