मउफ। जीआरपी थाना मउफ पुलिस ने चोरी के तीन मोबाइल पफोन के साथ दक्षिण टोला थाना क्षेत्रा के डोमनपुरा निवासी अब्दुल खैर उपर्फ खैरा पुत्रा शमसुलजोहा को गिरफ्रतार कर चालान कर दिया। थानाध्यक्ष राज कपूर सिंह ने बताया कि एसपी जीआरपी गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र एवं सीओ बलिया सविरत्न गौतम के निर्देशानुपालन में उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार ,हे.का.जयप्रकाश कन्नौजिया,रामअनन्त यादव,का.सत्येन्द्र के साथ चेकिंग के समय प्लेटपफार्म नम्बर तीन के उत्तरी छोर के जंक्शन बोर्ड के पास गिरफ्रतार अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो उसके पास से चोरी के तीन मोबाइल पफोन बरामद हुए। वह पहले भी चोरी के मुकदमों में कई बार जेल जा चुका है। उसके विरू( विभिन्न थानों में 15मुकदमे दर्ज हैं।
————