News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

स्पाइसजेट के 90 पायलटों के खिलाफ DGCA की कार्रवाई,


नई दिल्ली, । भारतीय विमानन नियामक DGCA ने स्पाइसजेट एयरलाइंस के 90 पायलटों को बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट  उड़ाने से रोक दिया है। DGCA ने इन पायलटों को मैक्स एयरक्राफ्ट उड़ाने में सक्षम नहीं माना है। नियामक ने इसके लिए इन्हें दोबारा प्रशिक्षित करने की बात भी कही है।  स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की कि DGCA ने एयरलाइन के 90 पायलटों को मैक्स एयरक्राफ्ट उड़ाने पर रोक लगा दी है और इन्हें इसके लिए दोबारा ट्रेनिंग दिए जाने की बात भी कही है।

चूक के लिए जिम्मेवार के खिलाफ होगी कार्रवाई 

DGCA प्रमुख अरुण कुमार ने कहा, ‘फिलहाल हमने इन पायलटों के मैक्स एयरक्राफ्ट को उड़ाने पर रोक लगा दी है और इन्हें इसके लिए दोबारा ट्रेनिंग दी जाएगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘चूक के लिए जिम्मेवार पाए जाने पर नियामक की ओर से दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की कि DGCA ने एयरलाइन के 90 पायलटों को मैक्स एयरक्राफ्ट उड़ाने पर रोक लगा दी है और इन्हें इसके लिए दोबारा ट्रेनिंग दिए जाने की बात भी कही है।