Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

स्पेन के ला पाल्मा ज्वालामुखी का विस्फोट छठे दिन भी जारी


स्पेन के ला पाल्मा द्वीप में स्थित कंब्रे विएजा ज्वालामुखी के विस्फोट के छठे दिन भी जारी रहने के कारण सड़कें बंद उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 19 सितंबर को विस्फोट शुरू होने के बाद से शुक्रवार तक ज्वालामुखी से लावा के प्रवाह ने 350 से अधिक घरों को नष्ट कर दिया है 165 हेक्टेयर से अधिक 15 मीटर की गहराई तक कवर किया है।

द्वीप की 80,000 से अधिक आबादी के 6,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है।

वल्कनोलॉजी इंस्टीट्यूट ऑफ कैनरी आइलैंड्स के अनुसार, ज्वालामुखी हर दिन 6,140 11,500 टन सल्फर डाइऑक्साइड (एसओ2) के बीच उत्सर्जन करता है।