Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

स्पेन में कैनरी द्वीप पर फटा ज्वालामुखी, कई गांव कराए गए खाली


  • स्पेन के ला पाल्मा के कैनरी द्वीप पर ज्वालामुखी फटने से बड़ा खतरा मंडरा रहा है. खतरे को देखते हुए पांच से 10 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि विस्फोट के मद्देनजर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना शुरू हो गया है. रिक्टर स्केल पर लगभग चार प्वाइंट का भूकंप के आने के बाद यह विस्फोट हुआ. ज्लावामुखी से लगातार लावा निकल रहा है. आसपास के इलाके में धुंआ फैल गया है. इस इलाके में लोगों की एंट्री बैन कर दी गई है. बताया जा रहा है कि लावा लगातार कई गावों की ओर बढ़ रहा है.

टीवी द्वारा दिखाए गए दृश्यों में ज्वालामुखी से लावा, धुआं राख निकलता दिखाई दिया. हालांकि, फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन संपत्तियों को बड़ा नुकसान हुआ है. रविवार शाम को अधिकारियों ने आपातकालीन योजना के अनुसार एल पासो, तजाकोर्ट लास लानोस डी एरिडेन से अनुमानित पांच हजार लोगों को निकालना शुरू किया. इससे पहले लगभग 40 लोगों को जानवरों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा गया था.