Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

स्वतंत्रता दिवस से पहले DMRC ने की दिल्ली मेट्रो के समय की घोषणा


  1. नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने घोषणा की है कि स्वतंत्रता दिवस पर उसकी सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी। हालांकि, मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग 14 अगस्त की सुबह से 15 अगस्त की दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।

डीएमआरसी ने कहा, “स्वतंत्रता के अवसर पर अपनाए गए सुरक्षा उपायों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर शनिवार यानी 14 अगस्त, 2021 को सुबह 6:00 बजे से रविवार यानी 15 अगस्त, 2021 को दोपहर 2:00 बजे तक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि, मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलती रहेंगी।”

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में, विशेष रूप से लाल किले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

ट्रैफिक पुलिस ने 15 अगस्त को वाहनों को डायवर्ट करने का खाका भी तैयार किया है। संयुक्त यातायात पुलिस आयुक्त संजय कुमार के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला क्षेत्र के आसपास यातायात पुलिस द्वारा जारी वैध पास वाले वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी।