- नई दिल्ली: कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर (Corona Third Wave) के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने आज सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) से मुलाकात की. दोनों के बीच कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति को बढ़ाने पर चर्चा की गई. बैठक के बाद पूनावाला ने बताया कि हमारे बीच में कोरोना की वैक्सीन वोविशील्ड के उत्पादन को बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई.
देश में अधिकतर राज्यों में कोरोना संक्रमण की लहर शांत हो गई है लेकिन कुछ राज्यों में फिर से केसेस बढ़ने से तीसरी लहर का खतरा उत्पन्न हो गया है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री और पूनावाला के बीच बैठक बहुत अहम मानी जा रही है. बैठक खत्म होने के बाद पूनावाला ने बताया कि कोविशील्ड की संक्रमण को पूरी तरह से काबू में लाने के लिए कोविशील्ड की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर बात हुई. उन्होंने कहा कि यूरोप के करीब 17 देश कोविशील्ड को मंजूरी दे चुके हैं और बहुत से देश अभी भी अनुमोदन के लिए कतार में खड़े हुए हैं.