Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

स्वीडन के पीएम ने दिया इस्तीफा, विश्वास मत खोने के बाद पद छोड़ने वाले देश के पहले नेता


  • स्टॉकहोम, । विश्वास मत हासिल करने में असफल रहे स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने सोमवार अपने पद से इस्तीफा दिया है। स्वीडन की संसद में एक सप्ताह पहले विश्वास प्रस्ताव के लिए वोट डाले गए थे जिसमें स्टीफन असफल रहे थे। अब स्पीकर को नए प्रधानमंत्री को चुनने की प्रक्रिया शुरू करनी होगी।

स्टीफन लोफवेन स्वीडन के पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने विश्वास मत खोने के बाद इस्तीफा दिया है। लोफवेन 2014 से स्वीडन के प्रधानमंत्री थे। पिछले सप्ताह लेफ्ट पार्टियों ने उनके खिलाफ अविश्वात प्रस्ताव पेश किया जिसमें वह विश्वास मत हासिल करने में असफल रहे थे। इसके बाद स्टीफन या तो इस्तीफा दे सकते थे या फिर मध्यावधि चुनाव की तरफ जा सकते थे। कोरोना से जूझ रहे देश में चुनाव का बोझ न डालने का विकल्फ चुना और इस्तीफा दे दिया।