Post Views:
670
नई दिल्ली, । स्पाइसजेट (SpiceJet) ने भारत के हज यात्रियों के लिए स्पेशल उड़ानों के संचालन का फैसला लिया है। इसके तहत 31 जुलाई तक 37 स्पेशल फ्लाइट उड़ान भरेंगी। विमानन कंपनी ने इस बात की जानकारी गुरुवार को दी। इसने बताया कि 31 जुलाई तक यह भारत और सऊदी अरब के बीच 37 स्पेशल उड़ानों की शुरुआत करने जा रहा है। इससे हज यात्रियों को लाभ मिलेगा जो मक्का मदीना जाएंगे। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, ‘श्रीनगर से मदीना के लिए स्पेशल उड़ानों को 5 जून से 20 जून के बीच भेजा जाएगा। जेद्दा से श्रीनगर वापसी की उड़ानों को 15 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए निर्धारित किया गया है।’