Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Russia Ukraine War: यूक्रेन को अमेरिका और जर्मनी से मिलेंगे एडवांस्ड हथियार


 कीव। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच अमेरिका और जर्मनी ने यूक्रेन को कुछ उन्नत हथियारों से लैस करने का संकल्प लिया है। यह हथियार विमानों को मार गिराने और तोपखाने को नष्ट करने की क्षमता रखते हैं।जर्मनी ने बुधवार को कहा कि वह यूक्रेन को अप-टू-डेट एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल और रडार सिस्टम की आपूर्ति करेगा, जबकि अमेरिका ने घोषणा की कि वह चार परिष्कृत, मध्यम दूरी के राकेट सिस्टम और गोला-बारूद प्रदान करेगा।

रूस ने अमेरिका पर लगाया आरोप

अमेरिका यूरोप में व्यापक युद्ध शुरू किए बिना यूक्रेन को रूसी सेना से लड़ने में मदद करने की कोशिश कर रहा है। पेंटागन ने कहा कि उसे आश्वासन मिला है कि यूक्रेन रूसी क्षेत्र में नए राकेट नहीं दागेगा। वहीं, रूस ने अमेरिका पर ‘आग में ईंधन डालने’ का आरोप लगाया है।