News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

काबुल में भारतीय प्रतिनिधिमंडल, अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के काबिज होने के बाद पहला दौरा


 नई दिल्ली, । Indian Delegation in Afghanistan: अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान के काबिज होने के बाद पहली बार भारत का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को काबुल जा रहा है। अरिंदम बागची ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने एक प्रेस रिलीज शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि अफगानिस्तान जा रही इस भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जेपी सिंह कर रहे हैं जो PAI (पाकिस्तान, अफगानिस्तान व ईरान) के संयुक्त सचिव हैं और ये मानवीय सहायता के ट्रांसफर को देखेंगे।

तालिबानी नेताओं से मिलेंगे भारतीय राजनयिक

भारतीय राजनयिक तालिबान के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान टीम उन अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी जो मानवीय सहायता के वितरण में शामिल है। इसके साथ ही टीम उन जगहों का दौरा करेगी जहां भारतीय प्रोग्राम/प्रोजेक्ट लागू किए जा रहे हैं। मानवीय सहायता के लिए कई शिपमेंट पहले ही भारत की ओर से भेजी जा चुकी है जिसमें 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं, 13 टन दवाईयां, कोरोना वैक्सीन की 5 लाख खुराकें और ठंड से बचाव के लिए कपड़े। सप्लाई की यह खेप काबुल के चिल्ड्रन हास्पीटल और WHO व WFP समेत UN की एजेंसियों को सौंपी गई है। आगे और भी अनाजों व मेडिकल सहयोग की खेप अफगानिस्तान को भेजी जाएगी।