Latest News महाराष्ट्र

हनुमान चालीसा पढ़ने और लाउडस्पीकर बंद करने से हल नहीं होगी कश्‍मीरियों की समस्‍या-संजय राउत


मुंबई, । शिवसेना (Shiv sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शुक्रवार को केंद्र की आलोचना करते हुए दावा किया कि कश्मीर संकट हल नहीं हुआ है और अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बावजूद कश्मीर में शांति नहीं है। कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) और उनकी जान को खतरा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए शिवसेना नेता ने कहा कि हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ने और लाउडस्पीकर (Loudspeaker) बंद करने से कश्मीर समस्या का समाधान नहीं हो सकता। कश्मीरी पंडित राहुल भट की हालिया हत्या का जिक्र करते हुए राउत ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि पिछले सात सालों में कितने कश्मीरी पंडित कश्मीर घाटी लौट आए हैं।

पाकिस्तान पर उंगली उठाने की जरूरत नहीं

राउत ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से कश्‍मीरी पंडित राहुल भट की हत्या के बारे में गंभीरता से सोचने का आग्रह करते हुए कहा कि पाकिस्तान पर उंगली उठाने की कोई जरूरत नहीं है और इसके बजाय यह देखें कि कश्मीर के पंडितों के लिए क्या किया जा सकता है। साथ ही, केंद्र को जम्मू-कश्मीर में पैदा हो रहे असुरक्षा के माहौल को रोकने के लिए निर्णायक निर्णय लेने चाहिए।