नई दिल्ली, भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को सकारात्मक नोट के साथ हुई। बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक तेजी के साथ खुले हैं। वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख और आईटी काउंटरों में लिवाली के बीच सोमवार को शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ कारोबार शुरू हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 325.59 अंक चढ़कर 60,586.77 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 93.05 अंक बढ़कर 18,049.65 पर पहुंच गया।
एनएसई पर सुबह 10:29 बजे 1210 शेयर तेजी के साथ, जबकि 581 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बाजार में आज आईटी, फार्मा, बैंकिंग और हेल्थकेयर इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है। वहीं, एफएमसीजी, मेटल और इंफ्रा इंडेक्स में गिरावट का रुझान है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, सनफार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, एचसीएल टेक, विप्रो, एशियन पेंट, इंफोसिस, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, ओएनजीसी, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटन, एलएंडटी और सिप्ला में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं, टीसीएस, जेएसडब्लू, बीपीसीएल, टाटा स्टील और एमएंडएम नुकसान के साथ खुले हैं।
शुक्रवार को कारोबारी घंटों के बाद दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करने के बाद विप्रो शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी चढ़ गया। विप्रो ने शुक्रवार को दिसंबर 2022 तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में उम्मीद से बेहतर 3,053 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया में सियोल, शंघाई और हांगकांग में इक्विटी बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहे थे, जबकि टोक्यो में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका में बाजार शुक्रवार को सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत गिरकर 84.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शुक्रवार को सेंसेक्स 303.15 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,261.18 पर बंद हुआ था। निफ्टी 98.40 अंक या 0.55 प्रतिशत चढ़कर 17,956.60 पर बंद हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,422.39 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत
डॉलर में व्यापक कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख से सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की तेजी के साथ 81.29 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 81.29 पर खुला। पिछले बंद भाव से इसमें 9 पैसे की वृद्धि हुई है। शुक्रवार को यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की गिरावट के साथ 81.38 पर बंद हुआ था। छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.32 फीसदी गिरकर 101.87 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.53 प्रतिशत गिरकर 84.83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।