अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर बड़ा आरोप लगाया है। बाइडन ने नेतन्याहू की आलोचना ऐसे समय में की है जब वह अपने देश में भारी विरोध प्रदर्शन का सामना कर रहे हैं। हालांकि बाइडन के आरोप से नेतन्याहू तिलमिला उठे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हम पर दबाव न डालें। यह दबाव हमास पर बनाना चाहिए।
