Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

हमें इसकी जरूरत थी, यह एक बड़ा कदम है’ घाटी में इलेक्ट्रिक ट्रेन के उद्घाटन पर बोले अब्दुल्ला- PM मोदी का जताया आभार


जम्मू। प्रधानमंत्री आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। इस बीच प्रधानमंत्री ने जनता को 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट समर्पित किए हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी द्वारा आज घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई गई है। इसे लेकर नेसनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है।

एजेंसी एएनआई के अनुसार, फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमें इसकी जरूरत थी। यह हमारे पर्यटन और लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। अब्दुल्ला ने कहा कि यह एक बड़ा कदम है जो आज उठाया गया है। मैं इसके लिए रेल मंत्रालय, पीएम मोदी को बधाई देता हूं।