नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु की जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत की जांच के आदेश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया। याचिकाकर्ता ने यह भी घोषणा करने की मांग की थी कि आजाद हिंद फौज की वजह से भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी। याचिकाकर्ता की इस दलील पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा आपको उचित मंच पर जाना चाहिए।
‘सरकार चलाना कोर्ट का काम नहीं’
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुयान की पीठ ने इस मामले पर विचार करने से इनकार करते हुए कहा कि यह ऐसा मामला नहीं है जिस पर न्यायालय निर्णय कर सके।
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हम हर चीज के विशेषज्ञ नहीं हैं। आप राजनीतिक कार्यकर्ता हैं ना, अपनी पार्टी में जाइए और मुद्दा उठाइए। सुप्रीम कोर्ट हर चीज की दवा नहीं है। जस्टिस कांत ने कहा, ”सरकार चलाना कोर्ट का काम नहीं है।’