Latest News पटना बिहार

CM नीतीश ने इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन सेवा का किया उद्घाटन,


पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सूबे में इलेकट्रिक बस समेत अन्य 82 बसों के परिचालन सेवा का उद्घाटन किया. इस दौरान डिप्टी सीएम तरीकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी समेत अन्य नेता और अधिकारी मौजूद रहे. इन बसों में 70 डीलक्स, सेमी डीलक्स और 12 इलेक्ट्रिक बस शामिल हैं.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन इसी महीने से शुरू होना था, जिसमें से 12 बसों का शुभारंभ हो चुका है. बाकी बसें भी इसी महीने आ जाएंगी, जिसके बाद उसका भी परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.

इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू होना अच्छी बात

उन्होंने कहा कि 2019 में जब पहली बार इलेक्ट्रिक कार आयी थी, तभी से मैं उसका इस्तेमाल कर रहा हूँ. कई मंत्रियों और अधिकारियों को भी इसके इस्तेमाल के लिए कहा गया है. ये बहुत अच्छी बात है कि आज इलेक्ट्रिक बसों का भी उद्घाटन किया गया है. इससे पर्यावरण को भी कहीं से कोई नुकसान नहीं होता है. इन गाड़ियों में सब कुछ ऑटोमैटिक है.

इलेक्ट्रिक बसों को सीएम नीतीश ने अपने महत्वाकांक्षी योजना जल, जीवन और हरियाली से भी जोड़कर पर्यावरण के लिए सही बताया. उन्होंने कहा कि हम लोग प्रदेश में पर्यावरण की संरक्षण के लिए कितना बड़ा अभियान चला रहे हैं. अब ये बसें भी हमारे उस अभियान का हिस्सा बन चुकी हैं.

ड्राइवारों को दी जाएगी ट्रेनिंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटना के हिसाब से भी इस गाड़ी में अनेक सुविधाएं मौजूद हैं. साथ ही प्रशिक्षित ड्राइवरों के लिए भी काम किया जा रहा है. बता दें कि फुलवारीशरीफ में नवनिर्मित ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का भी नीतीश कुमार ने आज उद्घाटन किया है, जहां ड्राइवरों को इन बसों के परिचालन की ट्रेनिंग दी जाएगी. गौरतलब है कि बिहटा में निरीक्षण और प्रंमानम केंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी आज ही किया गया है.