Latest News उत्तराखण्ड नयी दिल्ली राष्ट्रीय

हरिद्वार : कार सवारों को रॉन्ग साइड से आए कैंटर ने मारी टक्कर, 5 की मौत, दो घायल


  • नई दिल्ली। एक साल के बेटे का मुंडन कराकर हरिद्वार से ऑल्टो कार में लौट रहे दो परिवार के लोगों को रॉन्ग साइड से आए कैंटर चालक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों परिवारों के 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भीषण हादसा एक्सप्रेस-वे पर मसूरी थाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब 10 बजे हुआ। हादसे के बाद पहुंची मसूरी पुलिस में आरोपी कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कैंटर व क्षतिग्रस्त पीड़ित परिवार की ऑल्टो कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मामले में केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

मूल रूप से आलमबाग लखनऊ के रहने वाले आशीष अपने 1 साल के बेटे देव का मुंडन कराने के लिए पत्नी शिल्पी, बेटी शिवी और इंदिरापुरम के मकनपुर गांव में रहने वाले अपने साढू सोनू, सोनू की पत्नी निधि और सोनू की बेटी परी के साथ ऑल्टो कार से हरिद्वार गए थे।