चंडीगढ़। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने पंजाब कैबिनेट और आप विधायकों को लेकर विवादित बयान दिया है। उनके इस बयान पर आप नेताओं और विधायकों ने चौटाला को आड़े हाथ ले लिया।
दरअसल, रणजीत चौटाला ने कहा कि पंजाब विधानसभा में मोबाइल रिपेयर करने वाले और आटो चलाने वाले पहुंच गए हैं। उन्होंने कभी विधानसभा नहीं देखी। उन्हें सरकार चलाना नहीं आता, जो कि बहुत ही जिम्मेदारी का काम है।
रणजीत चौटाला के इस बयान के बाद इंटरनेट मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य डा. सुशील गुप्ता ने चौटाला को जवाब दिया कि आप चाहते हैं कि खानदान से बाहर का कोई व्यक्ति विधायक न बने। जल्द ही आपको जवाब मिल जाएगा।
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला सिरसा जिले की रानियां विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं। वह उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल के छोटे बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के छोटे भाई हैं। निर्दलीय विधायकों की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार में उन्हें मंत्री बना रखा है।