नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election Result) में मिली जीत ने भाजपा का हौसला काफी बढ़ा दिया है। वहीं, आगामी महाराष्ट्र विधानसभा में भी जीत हासिल करने की तैयारी में पार्टी जुट चुकी है। बुधवार को चुनाव परिणाम सामने आने के बाद पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
महाराष्ट्र में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए पीएम मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभी कल ही हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव परिणाम आए हैं। हरियाणा ने बता दिया है कि देश का मिजाज क्या है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से सांप्रदायिक और जातिवाद का चुनाव लड़ती है।
उन्होंने संबोधन के दौरान कांग्रेस की जातीय राजनीति की रणनीति पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने लाभ के लिए जाति की राजनीति कर रही है।