- साल 2021 के अप्रैल की परीक्षाओं का परिणाम बगैर परीक्षा दिए घोषित कर दिया गया हो. इन परिणामों को कोर्ट के निर्देशों के अनुसार बगैर परीक्षा लिए ही घोषित किया गया है.
भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 12वीं क्लास का ओपन परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. परीक्षा का परिणाम 100 फीसदी रहा, क्योंकि कोविड महामारी के चलते परीक्षाएं नहीं ली जा सकती थी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फॉर्मूले को आधार बनाकर परिणाम घोषित किया गया. इस परीक्षा में 12वीं ओपन के अलावा री-अपीयर और मर्सी चांज के कुल 38 हजार 926 परीक्षार्थी थे, जो सभी शत-प्रतिशत पास हो गए. परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है.
हरियाणा बोर्ड ने पूर्व सीएम चौटाला का 12वीं का रिजल्ट रोका
इन परिणामों की एक खासियत यह भी रही कि परीक्षा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से 12वीं की ओपन परीक्षाओं में हिस्सा लेना था. वह भी बगैर परीक्षा दिए 12वीं ओपन परीक्षा में पास होने थे, लेकिन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उनके परिणाम को रोक दिया है.