यमुनानगर, । हरियाणा में मंकीपाक्स के संदिग्ध केस सामने आए। तीन साल के दो बच्चों में मंकीपाक्स के लक्षण मिले हैं। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया है। साथ ही उनके सैंपल को जांच के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया है।
दिल्ली में मंकीपाक्स मरीज मिलने के बाद अलर्ट
दिल्ली में मंकीपाक्स का मरीज मिलने के बाद हरियाणा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया था। दूसरे देशों से आ रहे यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। यदि काेई व्यक्ति 21 दिनों में विदेश की यात्रा से लौटा है और उसमें कोई संदिग्ध लक्षण हैं, तो उसे स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करानी होगी। विशेषतौर पर दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जाएगी।