Latest News नयी दिल्ली

हरियाणा में 8वीं तक की कक्षाओं के लिए 30 अप्रैल तक स्कूल रहेंगे बंद,


देश भर में कोरोना वायरस की बेकाबू रफ्तार से एक बार फिर शैक्षणिक संस्थान बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। देश के कई राज्यों में एक बार फिर स्कूलों को बंद किया जा रहा है। वहीं इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि 8वीं तक की कक्षाओं के लिए 30 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने घोषणा की कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए हरियाणा के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा, “जहां तक ​​स्कूलों का सवाल है, हमने 30 अप्रैल तक प्राथमिक और मिडिल क्लास के लिए इन्हें बंद करने का फैसला किया है। वहीं आगे की स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। सीएम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने के लिए सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता और प्रतिबंधों को सख्ती से लागू किया जाएगा।