हिसार। हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा का एलान किया है। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अग्निवीरों को ग्रुप बी और सी में सरकारी पदों के लिए निर्धारित अधिकतम आयु में तीन साल की छूट देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने सिविल पदों पर अग्निवीरों की सीधी भर्ती पर आरक्षण की भी घोषणा की है।
ग्रुप बी और सी में आरक्षण की भी की घोषणा
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कहा कि हम इन अग्निवीरों को ग्रुप बी और सी में सरकारी पदों के लिए निर्धारित अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट प्रदान करेंगे। अग्निवीरों (Agniveer in Haryana) के पहले बैच के मामले में यह आयु छूट पांच वर्ष होगी। सरकार ग्रुप सी में सिविल पदों पर सीधी भर्ती में अग्निवीरों के लिए 5% क्षैतिज आरक्षण और ग्रुप बी में 1% क्षैतिज आरक्षण प्रदान करेगी।
30 हजार से ज्यादा वेतन देने पर औद्योगिक इकाई को मिलेगी सब्सिडी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि अग्निवीर को किसी औद्योगिक इकाई द्वारा प्रति माह 30,000 रुपये से अधिक वेतन दिया जाता है, तो हमारी सरकार उस औद्योगिक इकाई को प्रति वर्ष 60,000 रुपये की सब्सिडी देगी…।