Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी सपाट ट्रेड कर रहे हैं


 नई दिल्ली। आज बेंचमार्क सूचकांकों ने बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबारी सत्र की शुरुआत की। वहीं बाद में सेंसेक्स और निफ्टी सपाट कारोबार करने लगे। इसकी वजह एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों और विदेशी फंडों की निरंतर निकासी है।

आज बीएसई सेंसेक्स 181.6 अंक चढ़कर 65,124 पर पहुंच गया। निफ्टी 49 अंक बढ़कर 19,455.70 पर पहुंच गया। लेकिन, बाद में दोनों बेंचमार्क सूचकांकों को भारी अस्थिरता का सामना करना पड़ा और वे मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्सचार्ट में एशियन पेंट्स, विप्रो, मारुति, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो और टाइटन टॉप गेनर स्टॉक रहे और आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और एनटीपीसी के स्टॉक टॉप लूजर रहे।

वैश्विक बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो निचले स्तर पर थे, जबकि शंघाई और हांगकांग हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत चढ़कर 81.67 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 497.21 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

रुपये में बढ़त

आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 83.25 पर खुली और फिर 83.23 के शुरुआती उच्च स्तर को छू गई, जो पिछले बंद के मुकाबले 4 पैसे की बढ़त दर्शाता है। वहीं बीते दिन मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.27 पर बंद हुआ।