Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘हर घर जल’ वाला देश का 100वां जिला बना हिमाचल प्रदेश का चंबा


नई दिल्ली, : देश के 100 जिलों के हर घर में नल का पानी उपलब्ध कराने का मुकाम जल जीवन मिशन ने हासिल कर लिया है। जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार, 16 फरवरी को 9 करोड़ से अधिक घरों में नल का पानी उपलब्ध कराया गया है। मंत्रालय ने बताया कि हिमाचल प्रदेश का चंबा जिला शुक्रवार को ‘100वां हर घर जल’ जिला बन गया है। इसके अलावा यह हर घर जल वाला पांचवां आकांक्षी जिला भी बन गया है, इनमें तेलंगाना के भद्राद्री कोठगुडेम, जयशंकर भूपलपल्ली, कोमाराम भीम आसिफाबाद और हरियाणा का मेवात जिला शामिल हैं।

मंत्रालय के अनुसार, जल जीवन मिशन केवल जल आपूर्ति बुनियादी ढांचे के निर्माण पर नहीं, बल्कि जल सेवा वितरण पर ध्यान केंद्रित करता है। जल जीवन मिशन का आदर्श वाक्य ‘कोई भी छूटा नहीं है’ यह सुनिश्चित करता है कि हर घर को उसकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बावजूद नल के पानी की आपूर्ति मिले। जल जीवन मिशन माताओं और बहनों को घरों के लिए पानी लाने और उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के सदियों पुराने कष्ट से मुक्ति के लिए प्रयास करता है। ये मिशन ‘जीवन में आसानी और ग्रामीण परिवारों के लिए गौरव और गरिमा को जोड़ना’ रहा है।