पटना

हवेली खडगपुर: बालू माफियाओं के विरुद्ध सघन छापामारी


हवेली खडगपुर (आससे)। खनन पदाधिकारी रतन साह एवं खड़गपुर थाना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर बालू माफिया के खिलाफ मुहाने नदी पकरी पुल पर छापामारी किया। पुलिस की भनक लगते ही बालू माफिया ट्रैक्टर का बालू खाली करते हुए नौ दो ग्यारह हो गया।

ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालू माफियाओं के द्वारा हर दिन रात ट्रैक्टर ऑटो से मुहाने नदी पुल से बालू का उठाव होता है। ग्रामीण के विरोध करने पर हर दिन मारपीट की नौबत आ जाती है। खनन पदाधिकारी श्री साह ने कहा कि बालू माफियाओं के खिलाफ गगन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोहाने नदी से पकड़ी जाने के रास्ता मैं नदी का कटाव हो गया है।

ठेकेदार के द्वारा इसी नदी का बालू निकालकर घेराबंदी किया जा रहा है। जो अवैध हो रहा है। यहां से बालू उठाव होने के कारण नदी में कटाव बढ़ता जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील किया है। खड़गपुर थाना पुलिस के उपेंद्र कुमार किशोरी मंडल एवं सशस्त्र बल के जवान उपस्थित थे।